बरहज, देवरिया : बरहज नगर में विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया वहीं छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि दीपक मिश्रा उर्फ शाखा रहे वह अपने संबोधन में कहा कि बरहज की धरती आध्यात्मिक तथा संस्कृति का एक स्थल है. वही बरहज की धरती पर देवराहा बाबा और बाबा राघव दास अपना स्थान चुना था जहा मां सरयू नदी आध्यात्मिक और संस्कृति को जोड़ती है और राजनीति जो मोहन सिंह, जनेश्वर मिश्र आज नहीं रहे लेकिन पूरे भारत में उनकी चर्चा होती है और छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया वही श्री प्रकाश पाल ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष खुर्शीद आलम, गणेश मिश्रा ने संबोधित किया और छात्र छात्राओं के हौसले को बुलंद किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक गण मौजूद रहे तथा मंच का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद त्रिपाठी ने किया.