राज्य

Fertilizer Management बेहतर उत्पादन के लिए खाद एवं उर्वरक प्रबंधन

Fertilizer Management रोग व कीट प्रबंधन तथा भंडारण की जानकारी प्रदान की गई
आकांक्षी जिला दमोह अंतर्गत एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

दमोह : सुरेश दुबे : नीति आयोग आकांक्षी जिला अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र दमोह में आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल व सहयोगी संस्था एन.सी.एच.एस.ई.के सहयोग से वैज्ञानिकगण के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण उपसंचालक कृषि एम.के. प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में के.वी.के. प्रमुख डॉ. मनोज अहिरवार एवं डॉ. राजेश द्वेवेदी के द्वारा खरीफ फसल हेतु धान व दलहन के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य था कि इन मैदानी अमलों के माध्यम से जिले मे प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित कर बेहतर उत्पादन लिया जा सके।

साथ ही डॉ. द्विवेदी द्वारा फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, रोग व कीट प्रबंधन तथा भंडारण की जानकारी प्रदान की गई। अंत में डॉ राजेश खवसे द्वारा मौसम आधारित जानकारी दी गई व डी.डी.ए. कृषि एम.के. प्रजापति, ए.डी.ए. एस.एल.कुर्मी व ए.डी.ए. जे. एल. प्रजापति द्वारा भी मैदानी अमले को कृषि संबंधित जानकारियों से अवगत कराया गया।

free medical camp in Damoh on June 28 and 29 | निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

mrshubhu