राज्य

मणिनाथ ब्रह्म के उपलक्ष में किया गया महोत्सव का आयोजन

  • मणिनाथब्रह्म नोनापार के जन्म उत्सव के उपलक्ष में बिगर चार वर्षो से महोत्सव मनाया जाता है।
  • जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता शशांक मणि त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी रहे

नोनापार देवरिया : शनिवार की देर रात तक मणिनाथ ब्रह्मा के जन्म उत्सव पर नोनापार के ग्रामीण एक जुट विगत 4 वर्षों से महोत्सव मनाते आ रहे हैं जिसमें नोनापार सहित आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं और महोत्सव जागृति में अपना रुचि रखते हैं लोगों का कहना है कि यह महोत्सव प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी मनाया गया जिसमें पुर्व विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा आज की समय में संस्कृत प्रतिभा को कायम रखने के लिए मनाया जाता है। क्यों कि आज के समाज के युवा अपने पितरों के प्रति आदर और माता-पिता के प्रति जो आज के समय में प्रचलन चल रहा है की वही पुत्र अपने पिता और माता को भूल जाता है और उन्हें बुढ़ापे में जब लाठी का सहारा होता है तों वही पुत्र जिसे माता-पिता अपने सारे सुखों का बलिदान कर उसके उन्नति को ही अपना सबसे बड़ा पूंजी मानते हैं लेकिन आज के समय में अधिकांशत यह देखा जा रहा है कि वही पुत्र और बेटी अपने माता-पिता के अरमानों का गला घोटत हैं और एक शत्रु के भांति उनसे व्यवहार करने लगते हैं जिससे उनकी उम्र दिन प्रतिदिन घटती जाती है और उन्हें वह समय याद आने लगता है जिस समय वे अपने भूखे सो कर भी अपने बच्चों का भरण पोषण करने में कोई कमी नहीं छोड़ते ऐसे लोगों के लिए महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम करके गांव के लोग यह दिखाएं की आप लोग विकास करें विकास के पद पर चलकर पश्चिमी सभ्यता लाकर हमारे अरमानों का गला न घोटे।जिसमे मुख्य कलाकार नोनापार के लोकगायक मनीष तिवारी रहें और गाँव के बच्चों ने अलग प्रोग्राम किया जिसमे नंदन तिवारी तोश निधि तिवारी तान्या मिश्रा शुभ तिवारी आलोक तिवारी तन्नू तिवारी सौम्या मिश्रा आदि बच्चों की प्रस्तुतिया सराहनीय रही । इस कार्यकर्म में कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धू तिवारी टिंकू तिवारी राजेश तिवारी अनुकृत तिवारी शुभम तिवारी रितुल तिवारी अभिनव तिवारी गंगेश तिवारी हितेंद्र तिवारी सौरभ तिवारी सूरज तिवारी बगिश तिवारी भोलू तिवारी समेत समस्त ग्रामवासियो की उपस्थिति रही.

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay