
Fierce collision between car and bullro!
भागलपुर देवरिया। बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मारूति व बलेरो की आमने सामने भिडंत हो गया। गाड़ी क्षति ग्रस्त हो गया। यूपी से मैरवा को जा रही मारूति वैन तथा मैरवा की तरफ से आ रही बलेरो का जतउर से 200 मीटर आगे भीषण एक्सीडेंट हुआ। सूत्रों के अनुसार इस भीषण एक्सीडेंट में मारूति वैन में बैठे लोगों को काफी चोटे आई। वही बैलेरो चालक का पैर फैक्चर हो गया तथा गम्भीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा एक नील गाय को बचाने के चक्कर में हुआ।