मनासा: तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरडिया जागीर में गुरुवार को देर शाम 4 बजे करीब एक मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिसमे लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी अनुसार बरडिया जागीर निवासी विजय पिता कारूलाल पाटीदार के सभी परिजन सांवलिया जी दर्शन करने गए थे। और लाइट बन्द होने से गर्म हीटर चालू रह गया और घर पर कोई नही था। तभी शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, आग में दरवाजे खिड़की, अलमारी पलंग, घर मे रखा कपड़ा और सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर तत्काल मनासा फायर बिग्रेड टीम बलराम भोई, मनोज माली जहूर हुसैन तत्काल मोकास्थल पहुचे, करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, गनीमत यह रही के आग कमरे के पास कीचन तक नही पहुची नही तो गेस टंकी का विस्फोट हो जाता तो ओर भी बड़ा नुकसान हो जाता,, फिलहाल तो आगजनी में कोई जन हानि नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *