राज्य

आखिर थानेदार ने किया छेड़खनी का मुकदमा दर्ज

भागलपुर /देवरिया। मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक समारोह में छेड़खानी की शिकार हुई युवती की तहरीर पर पुलिस को अंततः छेड़खानी के नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा। मईल थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर 17 जून को तिलक समारोह में सम्मिलित होने के लिए गई थी। तिलक समारोह में भोजन पंडाल के समीप डीजे पर डांस देख रही युवती के साथ तिलक में आए हुए तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी किया और विरोध करने पर पीटा।
इतना ही नहीं बीच-बचाव करने गए युवती के मामा के लड़के को भी पीटा। घटना के दूसरे दिन छेड़खानी की शिकार युवती ने मईल पुलिस को तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। चार दिनों तक जांच कर कार्रवाई करने के नाम पर मामले को दबाए रखा। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर छेड़खानी की शिकार युवती शनिवार को परिजनों के साथ थाने पहुँच गई। पीड़िता के घंटों थाने में जमे रहने के बाद मईल थानेदार बैकफुट पर आ गए। बाद में महिला कांस्टेबल द्वारा पीड़िता का बयान दर्ज किया गया और तहरीर के आधार पर श्रीराम पुत्र अज्ञात निरंकार पुत्र अज्ञात और निरज पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फंदे से लटकता युवती का शव देखकर घर में मछली खलबली

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team