पराली जलाने पर 10 व्यक्तियों पर लगा अर्थ दंड

Updated: 27/11/2023 at 11:09 AM
IMG_20231113_165113-8

बरहज ,देवरिया ।  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में हुई फसल पराली जलाने के फसल अवशेष जलाये जाने के पुष्टि के उपरान्त तहसील बरहज के 03, सलेमपुर के 04 तथा तहसील रुद्रपुर के 03 व्यक्तियों के ऊपर पर कुल 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किए गए हैं।  

          पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि तहसील बरहज के राजस्व ग्राम बसहिया मईल के श्रीराम गुप्ता, मरहवां की विद्यावती देवी, जिगनी सोन्हौली के वशिष्ठ पर 2500-2500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। इसी प्रकार तहसील सलेमपुर के राजस्व ग्राम चेरो के मुकेश यादव, खुखुन्दू के अंगद, पवन, राजस्व ग्राम नरेंद्र के विजय कुमार, अजय, भटनी के हरिश्चंद्र, तहसील रुद्रपुर के राजस्व ग्राम कोरया के दिवाकर, रमेश, जंगल अगदहा के जयराम तथा राजस्व ग्राम जद्दू परसिया के हरिनन्दन, तारकेश्वर पर अर्थदंड अधिरोपित किया गया है। 

 

First Published on: 27/11/2023 at 11:09 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India