रायगढ़ और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पैरा ताइक्वांडो रेफरी (मोहन आदित्य) ब्लैक बेल्ट 3 डॉन हुए सम्मानित

Updated: 22/06/2023 at 5:18 PM
WhatsApp Image 2023-06-10 at 3.23.13 PM
गौ. पे. म.। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के दिशा निर्देशन में प्रथम जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता क्रीड़ा परिसर जिमनास्टिक हाल गौरेला मे आयोजित किया गया , जिसमें से जीपीएम जिले से  89 अलग अलग स्कूल, एवं क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लेते हुये 15 स्वर्ण, 15 रजत, 24 कांस्य पदक प्राप्त किये इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना पोर्ते विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, सहायक आयुक्त डॉ के. एन मिश्रा, शंकर कंवर एवं जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि आदि की उपस्थित में पदक वितरण करते हुये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाये और राज्य संघ द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय रेफरी राकेशपुरी गोस्वामी, प्रदीप कुमार यादव, राज्य रेफेरी जितेंद्र कमलेश, (पैरा ताइक्वांडो एथलीट और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पैरा ताइक्वांडो रेफरी ) मोहन आदित्य बबलू का सम्मान माननीय मुख्यातिथि जे द्वारा किया गया साथ ही प्रशिक्षको को भी मोमेंटो से सम्मानित भी किया। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य भूमिका राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे जिला सचिव बसंत गौटिया द्वारा आयोजित किया गया और इनके सहयोगी कोच प्रकाश सिंह सर्रटी,बबलू यादव एवं महीपत सिंह का भी एक बड़ा सहयोग था जोकि कार्यक्रम को सफल बनाने मे कामयाब हुये! कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन सेजेस सेमरा के प्राचार्य नरेन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में टिकरकला स्कूल की प्राचार्या श्रीमती आरती तिवारी एवं मरवाही अनंत इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य अनुराग प्रजापति भी पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। (पैरा ताइक्वांडो एथलीट और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पैरा ताइक्वांडो रेफरी ) मोहन आदित्य ने अपना योगदान भी सच्ची निष्ठा के साथ दिया! और दिखा दिया कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है! कोशिशों से हर मुकाम पाया जा सकता है! और साथ ही यह स्वास्थ्य विभाग में फोर्टिस ओ. पी जिंदल रायगढ़ भी सीनियर डायलिसिस के पद पर कार्यरत है! जिला संघ इनके उत्तम भविष्य की कामना करता हैं! चुकी उपरोक्त जानकारी जिला संघ के सचिव बसंत गोटिया ने दी।
First Published on: 17/12/2021 at 3:41 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India