राज्य

झंडा दिवस पूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का देता है अवसर- डीएम

सरकारी कार्यालयों में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

बरहज ,देवरिया । 7 दिसंबर जनपद में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों द्वारा जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारीगण व विभागाध्यक्षों को झंडा स्टीकर लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समस्त नागरिकों के लिये अपनी सेना में विषम एवं दुर्गम इलाकों में सेवारत् सैनिकों, वीर शहीदों के परिवार व भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का उत्तम अवसर होता है, जिसमें सभी नागरिक दिल खोलकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में बढ़ चढ़कर योगदान दे सकते हैं।

डाक्टर भीमराव अम्बेडकर परिनिर्माण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 

झंडा दिवस की राशि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीद सैनिकों के परिवार को आर्थिक सहायता एवं भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं पुनर्वास में उपयोग की जाती है। राष्ट्र की सशस्त्र सेना और नागरिकों के बीच परस्पर आपसी स्नेह और सम्मान की भावना जागृत करते हुए युद्ध में शहीद भूतपूर्व सैनिक, उनके परिवार तथा सेवारत सैनिकों के कल्याण के प्रति नागरिकों से जुड़ाव व सहयोग प्राप्त करने के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन किया जाता है।

पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित पुस्तक स्मारिका की प्रति भी सौंपी। उक्त पुस्तक में प्रदेश के परमवीर चक्र विजेताओं सहित कई वीर जवानों का जीवन परिचय समाहित है। पूर्व सैनिकों ने एडीएम वित्त राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सीमा पांडेय सहित विभन्न अधिकारियों को झंडा दिवस का स्टिकर लगाया। इस दौरान कर्नल (सेवा निवृत्त) अरुण प्रकाश पांडेय, ओम प्रकाश सिंह सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद थे।

 

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra