Updated: 07/07/2023 at 9:27 PM
बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कपरवार में वार्ड संख्या 6 एवं 7का मार्ग पूरी तरह खराब हो चुका है बरसात का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। उस रास्ते से आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सूत्रों की माने तो कई बार कहने के बाद भी ग्राम प्रधान के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है ऐसी दशा में उस रास्ते से आने जाने वाले लोग कीचड़ में गिर जा रहे हैं । बरसात का जमाव होने से पानी व कीचड बदबू आ रही है जिससे से अगल बगल के लोग काफी परेशान व भयभीत है कि कही बरसाती रोगो से संक्रमित बीमारियों से ग्रसित न हो जाये।
लोगो का कहना है कि इस रास्ते से होकर गुजरने वाले काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे है। साथ ही रात के समय अंधरो से गुजरना पड रहा है तथा दिक्कत बढ़ जा रही है, क्योंकि कहीं भी इस रास्ते पर बिजली का पोल और लाइट की व्यवस्था नहीं है और नाही सोलर लाईट ही है । वार्ड संख्या 6 एवं सात के बसंत कुमार मिश्र, पंकज रावत, गोपाल रावत ,हरिश्चंद्र, रमाशंकर सिंह ,जयराम दुबे, लल्लन कन्नौजिय ,जसवंत सिंह ,अनुभव पाण्डेय ,सर्वजीत, अजीत, आदि लोगों का कहना है कि हमने प्रधान पति प्रहलाद गुप्ता को कई बार कहा लेकिन प्रधान प्रतिनिधि प्रहलाद गुप्ता हम लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं।
लोगो का कहना है कि इस रास्ते से होकर गुजरने वाले काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे है। साथ ही रात के समय अंधरो से गुजरना पड रहा है तथा दिक्कत बढ़ जा रही है, क्योंकि कहीं भी इस रास्ते पर बिजली का पोल और लाइट की व्यवस्था नहीं है और नाही सोलर लाईट ही है । वार्ड संख्या 6 एवं सात के बसंत कुमार मिश्र, पंकज रावत, गोपाल रावत ,हरिश्चंद्र, रमाशंकर सिंह ,जयराम दुबे, लल्लन कन्नौजिय ,जसवंत सिंह ,अनुभव पाण्डेय ,सर्वजीत, अजीत, आदि लोगों का कहना है कि हमने प्रधान पति प्रहलाद गुप्ता को कई बार कहा लेकिन प्रधान प्रतिनिधि प्रहलाद गुप्ता हम लोगों की बात नहीं सुन रहे हैं।
First Published on: 07/07/2023 at 9:27 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments