बरहज एवं सदर तहसील में की गई खाद्य पदार्थों की जांच

Updated: 20/12/2023 at 7:20 PM
Food items were tested in Barhaj and Sadar tehsil
बरहज, देवरिया। जनपद देवरिया में फूड सेफ्टी एंड व्हील(FSW) के आगमन की द्वितीय एवं तृतीय दिवस में क्रमशः बरहज तहसील एवं सदर तहसील में खाद्य पदार्थों की जांच की गई एवं खाद्य विक्रेताओं एवं आम जन मानस को जागरूक किया गया। 19 दिसंबर 2023 बरहज तहसील के भागलपुर चौराहा एवं हनुमान चौराहे पर कुल 36 खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें 31 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए एवं 5 खाद्य पदार्थ मानव के अनुरूप नहीं पाए गए एवं कुल 64 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।

एनसीसी सिविल का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 

इसी प्रकार 20 दिसंबर को सदर तहसील के पथरदेवा बाजार में 36 खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें 29 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए एवं 07 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए तथा कुल 104 व्यक्तियों को जागरूक किया गया। उपरोक्त अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव तथा तकनीकी सहायक प्रीति चौबे शामिल रहे।
First Published on: 20/12/2023 at 7:20 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India