भागलपुर (देवरिया) राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबाल प्रतियोगिता में शनिवार को बी एन एफ सी स्पोर्टिग क्लब बहराइच और मुबारकपुर स्पोर्टिंग क्लब आजमगढ़ के बीच सेमीफाइनल का दुसरा मैच खेला गया। जिसमें मुबारकपुर आजमगढ़ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए। 3-1से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मैच के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह टिंकू और विशिष्ट अतिथि धनन्जय मणिऔर प्रधान संघ अध्यक्ष पंकज यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तत्पचात खेल की शुरुआत हुआ।मैच शुरू होते ही दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन 20वें मिनट में मुबारकपुर आजमगढ़ के जुबैद ने गोल करके अपनी टीम को मध्यांतर से पहले मुबारकपुर आजमगढ़ को 1-0से बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद खेल शुरु होने के 30वें मि में मुबारकपुर आजमगढ़ के लतीफ ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया फिर 35वें मि में मुबारकपुर आजमगढ़ के इम्तियाज ने गोल करके अपनी टीम को 3-0सेबढ़त दिला दिया। अंतिम क्षण में बहराइच ने गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। मुबारकपुर आजमगढ़ ने 3-1से सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस क्षेत्र के जानेमाने कमांटेटर फिरोज खान ने इस मैच का आंखों देखा हाल अपने कमेंट्री द्वारा बखूबी निभाया। फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। इस सद्भावना फुटबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष बृजभूषण यादव, अखिलेश यादव, रोशन यादव,रामराज यादव, मुन्ना ठीकेदार,संतोष सैनी,शिव शंकर जायसवाल, शम्भु जायसवाल पिन्टु वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।