आज गांधी चौक पर नगर पंचायत सलेमपुर जिला देवरिया के विभिन्न समस्याओं को लेकर सुधाकर गुप्त के अध्यक्षता में दस बजे से चार बजे तक धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए नेताओ ने कहा कि आज छठवें दिन भी शासन प्रशासन का कोई अधिकारी गांधी चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन में नही आया और जब तक कोई अधिकारी आकर हमारी मांग पूरी नही करेगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि नगर की ज्वलंत समस्या है जिसका निराकरण जब तक नही होगा आंदोलन रुकने वाला नही है।
नगर पंचायत सलेमपुर में लगे विद्युत खम्भो पर बल्ब जल नही रहे है जिससे रात में अंधेरा छा जाता है और पूरा नगर भूत खाना बन जाता है।नगर पंचायत विद्युत विभाग को लगभग चालीस हजार रूपए अंधेरा रखने के लिए बिजली विभाग को देता है। विकास इतना चार साल में हुआ कि नगर की मुख्य सड़क की सूरत ही बदहाल हो गई।
धरना प्रदर्शन को परमानंद भारती,गिरिजा शंकर पटेल,शिव सागर जायसवाल,डॉक्टर अवधेश गौतम, श्रीकिसुन,सुरेंद्र नाथ सिंह,महेंद्र,बहादुर प्रसाद,अनिल यादव,गिरीश कुमार मिश्र,रुदल भारती,मिठाई लाल,राजेंद्र यादव असलम,सुशील आदि ने संबोधित किया।संचालन संजय गुप्ता ने किया।
Discussion about this post