बरहज देवरिया/ हर्ष चंद्र इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य महेश्वर पांडेय पुत्र भान चंन्द्र पांडेय निवासी खेमादेई थाना लार जनपद देवरिया एवं सहायक लिपिक अशोक सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी बेलड़ाड थाना बरहज जनपद देवरिया को फीस गनम के आरोप लगाया लगा था बताया जा रहा है यह दोनों लोग मिलकर 2018 से 2020 तक कि कॉलेज की फीस गमन कर दिए थे ।
जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य एवं विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा था लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधानाचार्य एवं लिपिक फीस का हिसाब देने में असमर्थ रहे।
- Advertisement -
जिसके लिए पुलिस में कार्रवाई के लिए आवेदन किया गया था बरहज पुलिस भी हिरासत में लगातार लेकर इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी लेकिन पुलिस को भी यह लोग सही से उत्तर नहीं दे पाए
जिसमें बरहज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 409 एवं 120 बी के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक बरहज जयशंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य 31 मार्च 2022 को रिटायर हो गए हैं तथा सहायक लिपिक आज भी विद्यालय में कार्यरत हैं दोनों लोगों के ऊपर फिस गमन का आरोप था दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।