एटीएम बदल कर जालसाजो ने किया महिला से ठगी

  1. एटीएम बदलकर जालसाजों ने एक लाख निकाल
  2. एक महिला का एटीएम बदलकर जालसाज ने सात बार में एक लाख रुपये निकाल लिए। खाताधारक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया
  3. कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव निवासी जमीला खातून पत्नी इमामुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उनका एक बचत खाता सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा नवलपुर में खुला है। उक्त खाता का एक एटीएम प्रार्थिनी के नाम जारी था। एटीएम को बहू शायदा खातुन पत्नी अमीरुद्दीन खान को दी थी। 7 अक्टूबर को करीब 12 बजे दिन में सलेमपुर कोतवाली के बगल में स्थित स्टेट बैंक शाखा सलेमपुर के सटे एटीएम पर बहू रुपये निकालने पहुंची।

बरहज तहसील में प्राइवेट कर्मचारियो पर लगा मनमानी वसूली करने का आरोप अधिवक्ताओ ने किया प्रदर्शन

वहां पहले से मौजूद एक अनजान लम्बे कद का व्यक्ति खड़ा था। बहू रुपया निकाल रही थी लेकिन रुपया नहीं निकल पा रहा था। तो वहां अनजान खड़ा व्यक्ति ने प्रार्थिनी के बहु को झांसे में लेकर मदद करने की बात कहकर प्रार्थिनी के एटीएम को बदलकर मेरी बहू को एटीएम दूसरी वापस कर दिया और जालसाज ने उसी दिन 10 हजार करके 6 बार में साठ हजार रुपये नगर स्थित सोहनाग रोड व सोनू घाट के एक एटीएम मशीन से एवं चालीस हजार रुपये बेतिहाता गोरखपुर से निकाला गया

कोतवाली तिराहा वासी पर प्राथमिक विद्यालय बांसी प्रथम के बच्चों के द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक

इसकी जानकारी 8 अक्टूबर को मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला कि सात बार में तीन एटीएम मशीन से अलग-अलग एक लाख रुपये निकाल ली गई हैं। यह देख महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में महिला ने बैंक प्रबन्धक एवं कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग पर पुलिस ने अज्ञात जालसाज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay