राज्य

free medical camp in Damoh on June 28 and 29 | निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

A huge free medical camp will be organized in Damoh on June 28 and 29

आधा सैकड़ा से अधिक डॉक्टर एवं 200 मेडिकल स्टाफ देंगे सेवाएं

सुरेश दुबे ब्यूरो दमोहः 

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन के सौजन्य से मध्य प्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर पुराना आरटीओ ऑफिस के पास एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  28 एवं 29 जून 2023  बुधवार और गुरुवार को प्रातः 10ः30 से शाम 5ः00 बजे तक आयोजन किया गया है।

इसी आयोजन को लेकर स्थानीय सांसद कार्यालय दमोह में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उक्त आयोजन को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। ज्ञात हो कि दमोह संसदीय क्षेत्र के इतिहास में इस प्रकार का विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। उक्त विशाल आयोजन को लेकर बैठक में उपस्थित सभी से सुझाव भी आमंत्रित किये गये, जिसके पश्चात अलग अलग समितियों के प्रभारी भी नियुक्त किये गये।

There was a stir when an unknown half-burnt body was found | अज्ञात अध जला शव मिलने पर मचा हड़कंप

इस अवसर पर केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल के अपर निज सचिव रमेश कुमार पटले ने आयोजन के प्रयोजन के संबंध में विस्तार से बैठक में बात रखी। पंडित सतीश तिवारी एवं गोपाल पटेल ने भी इस अवसर पर उक्त आयोजन को सफल बनाने अपने सुझाव दियें।

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu