राज्य

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के दिन मुफ़्त इलाज की सौग़ात

देशभर में आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है। ‘डॉक्टर दिवस’ नाम से ही साफ है कि यह दिन देश के डॉक्टर्स को समर्पित है. हर साल यह दिन लोगों को नया जीवन देने वाले डॉक्टर्स के प्रति सम्मान और उनका आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है । इसी कड़ी में आज 1 जुलाई 2023 को राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने बलिया जिले की नगर पंचायत रेवती में मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधा कैम्प की सौग़ात पेश की। 1 और 2 जुलाई को हो रहे इस कैम्प का आज प्रथम दिन रहा जिसमें रेवती और आस पास के इलाक़े से लगभग 811 मरीज़ों को मुफ़्त चिकित्सा, मुफ़्त जाँच एवं मुफ़्त दवा की सुविधा उपलब्ध हुई ।

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के इस मौक़े पर श्री राजेश सिंह दयाल ने सभी युवा चिकित्सकों से अपील की के वे भले ही हफ़्ते के 6 दिन अपने भविष्य एवं तरक़्क़ी पे लगायें किंतु एक दिन इस तरह के कैंपों में ग्राम वासियों को भी दें । श्री राजेश सिंह दयाल ने चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य सुविधा के स्तर को बहुत बेहतर करने का संकल्प लिया एवं इस तरह के मुफ़्त स्वास्थ्य कैम्प भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया।

चंदन हॉस्पिटल लखनऊ से संबद्ध होकर किए इस कैम्प में चंदन हॉस्पिटल के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने उत्सुकता से हिस्सा लिया जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पे डॉ. साक्षी पांडेय, एमडी मेडिसिन के तौर पर डॉ. देबब्रत मिश्रा, बच्चा रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. चंद्रमनी, श्वास रोग विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. दीपेन प्रमुख तौर पर उपलब्ध रहे। कैम्प के संचालन हेतु प्रमुख सहयोग शांति हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. आर बी एन पांडेय, डॉ. अभय तिवारी, भोला ओझा एवं अप सभापति साधन सहकारी समिति डुमरिया के श्री मिथलेश कुमार पटेल जी ( मिट्ठू) का रहा..

बीसीसी हाईटेक सीमेंट फैक्ट्री में नकली सीमेंट सहित पांच गिरफ्तार

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu