इशारू हत्या काण्ड आरोपित पर गैंगस्टर एक्ट

Updated: 04/01/2024 at 1:59 PM
Screenshot_2023-12-27-21-18-39-60

इशारु /देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के इशारू गांव में 8 सितम्बर को शंकर पांडे नामक व्यक्ति की हत्या आरोपितों को गोलबन्द अधीनियम के तहत गैंगस्टर एक्ट लगा। मईल थाना प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि संजय कुमार यादव उर्फ टाटा पुत्र मुन्नर यादव निवासी ग्राम भागलपुर व सक्रिय सदस्य शिवम यादव पुत्र सदानंद यादव निवासी ग्राम भागलपुर को जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट प्राप्त हुआ था। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। इस गिरोह का गैंग लीडर अभियुक्त संजय यादव उर्फ टाटा द्वारा अपने सह अभियुक्त शिवम यादव के साथ मिलकर शंकर पांडे की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। इस गैंग का समाज में दहशत और आतंक बना हुआ है। इनके विरुद्ध बोलने का साहस कोई व्यक्ति उठा नहीं सकता इनका दहशत इस कदर है। जिसको देखते हुए हत्या आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

राम और भरत के प्रेम कथा राजन जी महाराज

First Published on: 04/01/2024 at 1:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India