Ganja worth Rs 1.5 lakh and illegal pistol recovered
गाजीपुर। नन्दगंज थाना पुलिस ने गैर जनपद मऊ के दो शातिर अभियुक्तों को 05.7 किग्रा नाजायज गाँजा, एक अवैध तमंचा 12 बोर जिंदा कारतूस व मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, गुरुवार की रात थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के साथ ग्राम बरहपुर गांगी नदी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान चोचकपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखायी दी। जिसे नजदीक आने पर उसे टार्च की रोशनी देकर रूकने को ईशारा किया गया तो पुलिस वालों को देखकर घबरा गया तथा पीछे की तरफ मुडकर भागना चाहा कि पुलिस ने उन्हें मौके पर ही घेर पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों व्यक्ति गैर जनपद मऊ के शातीर किस्म के अपराधी अजीत यादव पुत्र महातम यादव निवासी ग्राम रुकम जालिब थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ व रोशन यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी ग्राम खुर्दकर्मी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ रहे। अभियुक्तों के कब्जे से 05 किग्रा0 700 ग्राम नाजायज गाँजा ( अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल लगभग 1.5 लाख रूपये ) व अभियुक्त रोशन यादव के कब्जे से एक देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त रोशन पर एक दर्जन तथा अजीत यादव पर दो अपराधिक मामले दर्ज हैं।अभियुक्तों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम तथा आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद यादव व जयप्रकाश सिंह तथा आरक्षी अंकित सिंह, सन्तोष मौर्या, अखिलेश कुमार सिंह, विपिन नायक व सोनू कुमार थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।