संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
गरोठ। तहसील की ग्राम पंचायत कुंडालिया चरणदास मैं दिनांक 25 जून शुक्रवार को टीकाकरण शिविर आयोजित हुआ जिसमे में 110 टोकन वितरण हुए एवं 110 टीकाकरण 100 परसेंट हुआ मौके पर पंचायत समन्वय अधिकारी ओपी राठौर, पटवारी आदित्य सिंह, सचिव सुरेश सियाल, रोजगार सहायक दयाराम गहलोत, स्वास्थ्य विभाग उदयलाल गायरी एवं शालू तंवर ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला टेलर सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता ग्राम चौकीदार नरसिंह दास बैरागी एवं ग्रामीण जनों उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं टीकाकरण करवाया।
Discussion about this post