संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
गरोठ। तहसील के ग्राम बोलियां में दिनांक 1 जुलाई गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल महामारी में सेवा देने वाले निजी चिकित्सकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर युवा भाजपा नेता संजय चौहान द्वारा बताया गया कि हमारे गांव, क्षेत्र में मई- जून में जो महामारी कोरोना के रूप में आई थी उससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था ऐसे में हमारे गांव के चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कहीं मरीजों की जान बचाई है। इनकी सेवाओं के आगे हमारा सम्मान कुछ भी नहीं है आगे भी हम इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं इस मौके पर रघुनाथ भावसार, प्रभुलाल भावसार, संजय चौहान (संयुक्त सचिव राष्ट्रीय नाई महासभा मप्र.समाज), मनीष पाटीदार(पूर्व अध्यक्ष), राजेंद्र कुमार भावसार, दिनेश चंगेरिया, अमृत सेठिया, सुनील मुजावदिया, गोपाल बागवान, मदन सोनी, शेरू शाह, मो.हुसैन, राजेश वर्मा, सुनील भावसार, पंकज जैन आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का आभार संजय चौहान द्वारा माना गया।
Discussion about this post