संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
गरोठ। तहसील के गांव बोलियां में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दिनांक 10 जुलाई शनिवार को शाह मुस्लिम समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें समाज सदर शेरू शाह, न्याब सदर लियाकत शाह, हमीद शाह, सेक्ट्री इसराइल शाह, खदान चाँद शाह, इब्राहिम शाह, पप्पु शाह, हाजी मंसूर शाह, मेंबर रुस्तम बाबा, यासीन शाह, रईस शाह, लाला रामजनी, बाबू शाह, महबूब बाबा, बफात टेलर, असलम, शानू, कल्लू शाह, असलम शाह, रईस शाह आदि पदाधिकारी चुने गये। एवं बैठक शांती पूर्वक संपन्न हुई।
Discussion about this post