Baljit Kumar Rao
गोल्हौरा : पुलिस मीडिया सेल से एक फ़रमान जारी किया गया है।जिसमे गोल्हौरा के थानेदार बलजीत कुमार राव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।बलजीत की जगह कप्तान के PRO रहे अजयनाथ कन्नौजिया को गोल्हौरा का नया थानेदार बनाया गया है।गैर जनपद से रामदेव को पुलिस लाइन से SP के PRO की कमान सौंपी गई है। पूर्व में उसका थाने पर खूब मलाई काट चुके बलजीत कुमार राव को अब शायद पुलिस लाइन के वक्त काटना पड़े।क्योंकि ADGP गोरखपुर के आदेश पर बलजीत को कार्यमुक्त कर दिया गया है।जो कि पुलिस प्रेस नोट में जाहिर है।
प्रेस क्लब सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन