सभी दिव्यांग भाई बहनों के लिए खुशखबरी निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का होने जारहा आयोजन

Updated: 04/10/2021 at 2:03 PM
WhatsApp Image 2023-06-10 at 3.23.13 PM
रायपुर। आचार्य श्री विद्यासागर सेवा संस्थान रायपुर के तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन दिनांक 8 से 10 जनवरी 2022 तक “मंगलम” भवन गुढ़ियारी रायपुर में किया जा रहा है। इस शिविर में घुटने से नीचे के दिव्यांग बंधुओ को उच्च तकनीक के कृत्रिम पैर निःशुल्क लगाय जायगे। दिनांक 1 दिसम्बर 2021 तक सभी को पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। जिनका पंजीयन होगा उन्ही को इसकी सुविधा मिलेगी। अतः पंजीयन करना जरूरी है। यह पैर उच्च तकनीक पर आधारित होते है और ऐंडओ एस्केलेटल विधि से बनाये जाते है जो कि मानव संरचना के अधिक नजदीक और कारगर होते है। इन पैरो में टोटल सरफेस बैरिंग एवं अन्य प्रकार की मरीज़ के अनुरूप ही सॉकेट का चयन और फिटमेंट किया जाता है।  कृत्रिम अंग क्लिनिक की अनुभवी एवं रीहैबिलिटेशन कौंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्टर्ड प्रोस्थेटिक एवं अर्थोटिस्ट डॉक्टर के द्वारा किया जायेगा।पंजीयन के लिए संपर्क करे- प्रदीप जैन (विश्व परिवार) -9981924252,, रवि सेठी-9329109181
First Published on: 04/10/2021 at 2:03 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India