भदोही। कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को झिरिया पुल के पास वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर ट्रक में गोवंश लादकर जा रहे तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तस्कर ट्रक को झिरिया पुल के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
जनपद में पिछले कई वर्षों से पशुओं की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। एजेंटों केे माध्यम से मवेशियों को पकड़वाने के बाद तस्कर ट्रकों से मवेशियों को ले जाने का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों भी जिले के ऊंज, गोपीगंज और औराई कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोवंश लदा एक ट्रक पकड़ा गया था।सोमवार को थाना क्षेत्र के झिरिया पुल के पास राजमार्ग पर पुलिस ने घेरे बंदी कर गोवंश लदा ट्रक पकड़ लिया। उस पर सवार ट्रक चालक सहित पशु तस्कर मौके का फायदा उठा भाग निकले। जबकि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया। जिसपर दो दर्जन गोवंश पाये गयेl मवेशियो से भरा ट्रक पश्चिम बंगाल के पंडुआ में जा रहा थाl
नवागत प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा द्वारा पशु तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार की रात उप निरीक्षक दिलशाद खान व अनिल ओझा हमराहियो के साथ राजमार्ग पर पेट्रोलिग कर रहे थे,कि इस दौरान मुखबिर से मिली खबर पर मवेशी लाद कर आ रही ट्रक की जानकारी पुलिस को मिली। तो पुलिस ने वाहनों की जांच पड़ताल शुरु कर दी। पुलिस की घेराबंदी देख मवेशी लदा ट्रक झिरियापुल के पास मवेशी तस्करों ने छोड़कर फरार हो निकलेl पशुओं से लदी ट्रक को कब्जे मे लेकर पुलिस थाने ले आई जिसपर तलाशी के दौरान 24 अदद गोवंश भरे गए थेl मवेशियो को आश्रय स्थल औराई भेज कर गोवंश अधिनियम के तहत अज्ञात चालक व ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl
Discussion about this post