गोरखपुर, इस दौरान आगमन कक्ष के बाहर पिलर के पास से एक संदिग्ध बैग मिला। जिसे BDDS टीम ने डिस्पोज कर दिया।दरअसल, यह एक मॉकड्रिल था। जब यात्रियों को पता चला कि यह मॉकड्रिल है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बम की सूचना से लेकर डिटेक्शन और डिस्पोजल तक की पूरी कार्रवाई 40 मिनट में पूरी की गई।
मंगलवार को गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल पर रोज की तरह यात्रियों की आवाजाही थी, इसी बीच अचानक बम होने की सूचना पर हडकंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल के अंदर मौजूद सभी यात्रियों और एयरपोर्ट पर तैनात सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। पूरा एयरपोर्ट खाली कराए जाने के साथ ही इसकी सूचना एयरपोर्ट स्तर पर गठित बम कमेटी के मेंबर्स को दी गई। टीम ने तत्काल पूरे एयरपोर्ट पर सर्च शुरू कर दिया। इस बीच आगमन कक्ष के बाहर पिलर के पास से एक संदिग्ध बैग मिला। जिसे BDDS टीम ने डिस्पोज कर दिया।दरअसल, यह एक मॉकड्रिल था। जब यात्रियों को पता चला कि यह मॉकड्रिल है तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।