Updated: 15/03/2023 at 2:45 PM
तरुण शर्मा । दी फ़ेस ऑफ़ इंडिया न्यूज़ ( जगाधरी-यमुनानगर हरियाणा)जगाधरी स्थित शिबुमल मक्खन लाल धर्मशाला में 15 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाली पांच दिवसीय संगीतमय श्री अग्रभागवत कथा के प्रथम दिन सुबह 10 बजे नगर खेड़ा जगाधरी से कथा स्थल तक विशाल कलश-यात्रा निकाली गई l यह कलश यात्रा शहर के मुख्य बाज़ार से होते हुए कथा स्थल पर आकर समाप्त हुई। जिसमें 108 महिलाएं कलश धारण कर बैंड बाजे के साथ शामिल हुई l कलश यात्रा के आगे-आगे मुख्य यजमान जगाधरी के जाने माने अग्र रतन लाला जय भगवान के सुपुत्र सतीश गर्ग व भारत गर्ग अपने सिर पर श्री अग्रभागवत पोथी लेकर चल रहे थे । शहर के अनेक गण मान्य लोग, महिलाएं व बच्चे हाथों में महाराजा अग्रसेन जी के झंडे लेकर भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए साथ-साथ चल रहे थे। कलश यात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।कथा मर्मज्ञ महामंडलेश्वर आचार्य नर्बदा शंकर गुरु जी रथ-बग्गी पर सवार होकर यात्रा के साथ चल रहे थे l महाराजा अग्रसेनकी जी की मनमोहक व सुंदर झांकी की श्रद्धालुओं द्वारा आरती उतारी गई और अपने भवनों से पुष्प वर्षा कर कलशयात्रा का अभिनंदन किया गया l कथा मर्मज्ञ महामंडलेश्वर आचार्य नर्बदा शंकर गुरु जी ने कहा कि श्री अग्र भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। जो भी भक्त अग्र भागवत कथा का वाचन करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है। ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी भ्रमण करता है वहां की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं। जिनके तमाम रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते है। कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान समाजसेवी अश्वनी सिंगला, प्रदीप अग्रवाल, अमरप्रकाश, पंकज मित्तल , विनोद जिंदल, शिवकांत मंगला, अश्वनी अग्रवाल, चिराग सिंघल,अग्रसेन जी के रथ के सारथी कपिल बंसल, पंकज गुप्ता रादौर, गगन गोयल साढौरा, रणधीर गर्ग, विवेक मित्तल सीए, मामचंद गुप्ता, अरविंद सिंगला, नितिन सिंगला, प्रसाद वितरण विशाल गुप्ता, विपिन गुप्ता, विनीत अग्रवाल,प्रेमचंद मित्तल प्रधान मारवाड़ी सोसायटी, उमेश गोयल सरस्वतीनगर, पंकज मंगला, विनय बंसल, कश्मीरी लाल बंसल यमुनानगर, सुनील अग्रवाल,केशव मित्तल ,संजीव गुप्ता, अमित गुप्ता, रमेश गोयल, ऋतू मित्तल, लीना जिंदल, उषा रानी, पूनम अग्रवाल, रक्षा मित्तल, रेणुका गोयल, अनीता मित्तल,अनुराधा अग्रवाल, सुनीता गुप्ता, शिल्पी गोयल, प्राची गुप्ता, सीमा सिंगला, मनीषा कंसल आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे l
First Published on: 15/03/2023 at 2:45 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में आध्यात्मिक सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments