के | रवि ( दादा ) ,,
मुंबई । फिल्म निर्माता, वितरक व ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉन सिनेमा के संस्थापक जनाब| महमूद अली ने मुंबई के उपनगर मलाड पूर्व में डॉन स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया है। इस स्टूडियो के उद्घाटन के अवसर पर रीवा अरोड़ा, सुनील पाल, भूमिका कलिता (डॉन सिनेमा क्रिएटिव), रोहित पुरोहित, दिलशाद खान, के रवि ( दादा ) , पंडित ज्ञान प्रकाश, जय प्रकाश, जेपी (जगदीश पांडिया), डॉन सिनेमा नॉर्थ ईस्ट की ओर से त्रिनयन शर्मा (निदेशक), समीर गोरे, अब्दुल (कला निर्देशक) की विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गौरतलब ही की इस डॉन स्टूडियो में अस्पताल, पुलिस लॉक अप, कोर्ट और ऑफिस जैसे शानदार चार सेट को अद्भुत रूप से डिजाइन किया गया है। डॉन स्टूडियोज का भव्य शुभारंभ सभी के आशीर्वाद और समर्थन से सफलतापूर्वक किया गया है। विशेषता हास्य कलाकार सुनिल पाल ने जलसे में शिरकत करते ही स्टूडियो का जायजा लेते हुए स्टूडियो के अदालत में हवालात में अपने आप को कैद करके एक बेहतरीन कैदी कलाकार की भूमिका को बड़े ही उम्दा अंदाज में पेश किया |
इस अवसर पर डॉन सिनेमा के संस्थापक जनाब | महमूद अली ने कहा कि डॉन स्टूडियोज की एक छत के नीचे फ़िल्म, सीरियल, वेब सीरीज की रचनात्मकता को क्रियान्वित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। यहाँ विभिन्न प्रोडक्शन कंपनीया अपनी अपनी इच्छानुसार अपने प्रोजेक्ट को सम्पूर्ण कर सकते हैं।
Discussion about this post