Gurugram News : पार्टी के पास नहीं दिए तो 5 छात्रों ने दोस्त का ही कर लिया किडनैप

Updated: 09/03/2022 at 12:06 PM
SEC1018-kidnap-Feat-slide1_900px
Gurugram Newsअंकिता पाठक – THE FACE OF INDIAगुरुग्राम: पार्टी के फ्री पास देने से मना करने पर 12वीं क्लास के विद्यार्थी का किडनैप कर उसके साथ मारपीट करने की घटना गुरुग्राम में सामने आई हैराजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पार्टी के फ्री पास देने से मना करने पर 12वीं क्लास के विद्यार्थी का किडनैप करके उसके साथ मारपीट की घटना सामने आई है और इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय पीड़ित नाबालिग विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पढ़ता है, और पिछले दिनों आरोपियों ने कंट्रीब्यूशन पार्टी के लिए 5 फ्री पास की मांग की थी, लेकिन जब पीड़ित वर्षीय ने पास देने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने पहले उस विद्यार्थी के साथ मारपीट की और फिर कार में उसका किडनैप कर लिया।न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि उन्हें एक 17 साल के लड़के की शिकायत मिली थी। उस समय उस पीड़ित ने बताया कि उसने अपने स्कूल के दोस्तों के लिए एक पार्टी का आयोजन (Organize) किया था। जिसमें रूम के साथ और भी अन्य व्यवस्था करनी थी। सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने कहा कि पीड़ित और उसके दोस्त एक पार्टी की आयोजन कर रहे थे। इसलिए यह डिसाइड किया गया था कि सभी मिलकर पार्टी के लिए कंट्रीब्यूशन करेंगे।पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक आरोपी ने पीड़ित से संपर्क किया और अपने साथियों के साथ – साथ उसने खुद के लिए भी 5 फ्री पास मांगे, लेकिन जब पीड़ित ने इनकार कर दिया। यादव ने कहा कि उन लोगों ने फिर से उससे संपर्क किया और पार्टी कैंसिल करने की बात कही। जिसके बाद परेशान पीड़ित ने सेक्टर-29 में बुक किए गए वेन्यू को कैंसिल करवा दिया और नई जगह को बुक कर लिया। जिसके बाद वापस संदिग्धों में से एक ने फिर से पीड़िता को फोन किया और पार्टी कैंसिल करने के लिए गाली-गलौज करने लगा। फिर पीड़ित ने उसे बताया कि वह सेक्टर 57 के एक मॉल में था, और उसे वहां मिलने के लिए कहा लेकिन कुछ ही मिनटों में एक कार में तीन लोग आ गए और दोनों बाजू से हाथापाई हुई। इसके बाद जो आरोपी था उसने जबरन विद्यार्थी को कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए और मारपीट की।• सभी आरोपी हैं 12वीं के छात्र?यादव ने कहा कि उन्होंने उस पीड़ित का बयान दर्ज किया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसके बाद पांच संदिग्धों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 (अपहरण), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पूरा मामला दर्ज किया गया और तीन संदिग्ध सेक्टर 57 के एक प्राइवेट स्कूल के कक्षा 12 के छात्र हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
First Published on: 09/03/2022 at 12:06 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India