राज्य

गुरुकुल कान्वेंट स्कूल का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया

बांसी। गुरुकुल कान्वेंट स्कूल का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को विद्यालय परिसर में उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों कि मनमोहक प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छेत्रीय सांसद प्रतिनिधि प्रिन्स शर्मा और अमरेन्द्र पाल व विद्यालय के प्रबंधक शैलेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य नेहा पाण्डेय, युवा भाजपा नेता विष्णु जायसवाल सोनूत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम गणेश वन्दना खुशी, इशिका और कृतिका जबकि सरस्वती वन्दना को अनुष्का,वैष्णवी,आकांछा, परी, श्रेया और आख्या ने प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

स्वागत गीत श्रीपति ने तो पुलिस डांस सौम्या, दीपाली, इशिका कृतिका वैष्णवी, आरूसी साहिस्ता श्रेया, आराध्या और सृष्टि कि टीम ने प्रस्तुत किया, बाबा का दरबार को साजिब, विशाल, अरुण, शमीक्छा और पल्लवी ने प्रस्तुत कर लोगों कि खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा फैशन शो, गलती से मिस्टेक, काला चश्मा, गोली गीत विठ्ठल ड्रामा, परी, रामायण, कृष्णा डांस और इमोशनल ड्रामा लक्ष्मी अनिस्का , श्रुति, दीपाली, सौम्या, आख्या, श्रेया, श्रुति, अकृति, गरिमा, जुबेर अखिलेश, उत्कर्ष, आनन्द,दिशा, आइस्नी अवस्थी, सया जायसवाल, प्रज्ञा, सुभी,आर्यन, युवराज, रुद्रा, सत्येंद्र नितिक समृद्धि, आकृति,आदित्य, प्रतिभा, विशाल, अमन पियूष, साजीब आदि ने अपनी प्रस्तुति से पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रिन्स शर्मा ने कहा कि आज मैं यह कह सकता हूं कि मेरा परम सौभाग्य था कि इस मनोरंजक, उत्साह वर्धक और ज्ञान वर्धक प्रस्तुतियों का साक्षी बना।

मुझ जैसे अकिंचक को विद्यालय परिवार द्वारा बुलाया गया उसके लिए आप सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं तथा कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करता हूं और जो किन्हीं भी कारणों से अपनी प्रस्तुति नहीं कर पाए उनके लिए भी हम भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम के बाद बच्चों में पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रामजीत यादव, मो मुस्तकीम, कंचन, रिया, कुलदीप, विभा, पूजा, लक्ष्मी, मानसी, मनोज, मोहसिन, आमिर, सुनीता और अंकिता आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar