◾️आज, रविवार, 17 अप्रैल 2022 की संध्या 6 बजे, भाईंदर (पूर्व), तलाब रोड स्थित मनपा सभागृह में होगा, लोगों का पहला सामुहिक मिलन समारोह!!!
▪️श्रवण शर्मा / मिरा-भाईंदर
ज्यों-ज्यों मनपा चुनाव नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों मिरा-भाईंदर शहर की राजनीतिक गतिबिधियां दिलचस्प व रोचक होती जा रही है। स्थानीय भाजपा इकाई जहां पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता और वर्तमान जिलाध्यक्ष ‘रवि व्यास’ की आपसी ‘इगो’ में उलझी पडी है। वहीं, शिवसेना को समर्थन देनेवाली वर्तमान अपक्ष विधायिका ‘गीता भरत जैन’ और शिवसेना विधायक ‘प्रताप सरनाईक’ के बीच भी अंतरकलह व विरोधाभासी चर्चाओं का दौर गर्म है। कांग्रेस के मुजफ्फर हुसैन अपनी वर्तमान सीटों को ही बचाने की जद्दोजहद करते दिखाई देनेवाले हैं, क्योंकि एनसीपी उनके जनाधार का रुख अपनी ओर मोडने में एक हद तक कामयाब होती दिखाई दे रही है। ‘आरपीआई’, ‘मनसे’, और ‘बहुजन विकास अघाडी’ का जनाधार तो चर्चा का विषय ही बनने लायक नहीं है। “आम आदमी पार्टी” के लोगों का ग्राउण्ड लेबल पर काफी सराहनीय काम है और वे, सर्वसामान्य शहरवासियों के लिए दीर्घकालिक मुद्दों पर काम कर रहे हैं। लेकिन अन्य दलों की तुलना में संगठन अभी बेहद कमजोर दिखाई देता है।
ऐसे में अब तक ‘भाजपा’ से जुडे रहे, पूर्व विधायक ‘नरेन्द्र मेहता’ और वर्तमान विधायक ‘गीता जैन’ के चुनावी अभियान में अग्रणी भूमिका निभा चुके ‘भगवान कौशिक’ ने क्षेत्रीय राजनैतिक दल के रूप में “हमारी पार्टी” की स्थापना एवं घोषणा करके राजनीतिक गलियारे में हंगामा बरपा दिया है। पार्टी से जुडने के लिए लोगों का रुझान तेजी से बढता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में “हमारी पार्टी” के पहले जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन गत् दिनों प्रभाग क्रमांक : 4 में संपन्न हुआ। जानकारी प्राप्त हुई है कि, बडी राजनीतिक पार्टियों के विभिन्न पदों पर बैठे लोग भी “हमारी पार्टी” के दरवाजे पर दस्तक देने लगे हैं। मतलब साफ है कि, इस नवगठित राजनीतिक दल के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ रहा है।
शनिवार, 17 अप्रैल 2022, संध्या 6 बजे, भाईंदर (पूर्व), तलाब रोड स्थित मनपा सभागृह में “हमारी पार्टी” का पहला सामुहिक मिलन समारोह होने जा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त मिरा-भाईंदर मनपा प्रशासन का सपना देखने और संकल्पना करने वाले शहरवासियों से “हमारी पार्टी” के अध्यक्ष ‘भगवान कौशिक’ ने आव्हान किया है कि, वे कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों तथा पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने की जिम्मेदारी ग्रहण करें। प्रभाग क्रमांक : 4 में मध्यमवर्गीय परिवार के जूझारू युवा समाजसेवी ‘धीरज पांडेय’ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखना यह है कि, आगामी मनपा चुनाव तक “हमारी पार्टी” अपने संगठनात्मक ढांचे को कितना मजबूत कर पाती है अथवा वर्तमान में स्थापित बडे राजनीतिक दलों को कितनी कडी चुनौती दे पाती है?
Discussion about this post