कठोर परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है श्वेता जायसवाल

Updated: 20/02/2024 at 5:36 PM
Hard work is the basic mantra of success Shweta Jaiswal

बरहज, देवरिया। आज के प्रतिस्पर्धा पूर्ण समाज में युवकों को करियर निर्माण के लिए सुनिश्चित योजना के साथ कठोर श्रम करना होगा। सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता ।इस क्षेत्र के युवा वर्ग में चुनौतियों का सामना करने का हुनर है ,ज़रूरत है उन्हें रास्ता दिखाने की । उक्त उद्गार स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में जी एन आई ओ टी इनसिच्यूट नोयडा द्वारा आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर अजय कुमार मिश्र ने व्यक्त किया ।उन्होने कहा कि आलोचनाओं से विचलित हुए बिना अपने करियर निर्माण के लिए पूरी निष्ठा के साथ श्रम करें ।सफलता आप के कदम चूमेगी।यह ज़रूर है कि जो प्रतियोगिता में उतारता है उसे ही सफलता और असफलता मिलती है इसलिए असफलता से विचलित हुए बिना लक्ष्य प्राप्ति तक निरन्तर पर आगे बढ़ते रहें ।

श्रम विभाग के लाभार्थियों को किया गया स्वीकृति पत्र 

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में नगर पालिका गौरा बरहज की अध्यक्ष श्रीमति श्वेता जायसवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि वह चुनौतियों से विचलित न हो बल्कि जो लक्ष्य निर्धारित किए हैं उसके लिए पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ प्रयास करें ।तभी वे स्वावलंबी हो सकते हैं ।आज सरकार भी युवा वर्ग को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं ।इसलिए युवा वर्ग को भी पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना होगा ।श्रीमती जायसवाल ने कहा कि बरहज क्षेत्र के युवाओं में न केवल अपार मेंधा है बल्कि अपार संभावनाएं भी है ।ज़रूरत उन्हें तराशने की है ।इस तरह के वर्कशॉप युवा वर्ग में ऊर्जा का संचार करने में सफल होंगे ।प्रोफ़ेसर बी पी पांडे ने छात्र छात्राओं का आवाहन किया कि अध्ययन में निरंतरता ,कठोर श्रम और लक्ष्य प्राप्ति की जिजीविषा ही सफलता का मूल मंत्र है ।

कार्यक्रम को डॉक्टर अमित कुमार चतुर्वेदी डॉक्टर अब्दुल हसीब डॉक्टर सज्जन डॉक्टर अनूज श्रीवास्तव तथा डॉक्टर रणधीर श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया ।कार्यक्रम में लगभग 4०० छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम के आयोजक रबी ओम तिवारी ने आज युवा वर्ग के लिए एम बी ए और पी जी डी एम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कि इन पाठ्यक्रमों को पूर्ण कर युवा स्वावलंबी बन सकता है और एक बेहतर ज़िंदगी व्यतीत कर सकता है ।आज युवा वर्ग की इन पाठ्यक्रमों के प्रति रुझान बढ़ रही है ।इस क्षेत्र के युवाओं को भी इस तरफ़ आकर्षित करने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है ।उन्होने अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही बड़े पैमाने पर जी एनआईओटी नोएडा के द्वारा इस क्षेत्र में युवाओं वह ऐसे पाठ्यक्रमों के प्रति प्रेरित करने के लिए बेहद कार्यशाला आयोजित की जाएगी!

 

First Published on: 20/02/2024 at 5:36 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India