जगाधरी यमुनानगर, दिनांक – 28.06.2022( दी फेस आफ इंडिया न्यूज )
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हाण्डा ने आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक करते हुए बताया कि आपनें कभी सोचा है कि वाहन चलाते समय आपकी एक लापरवाही से सडक दुर्घटना में कितनों लोगो के लिए नुक्सानदायक होती है क्योकि आपकी इस गल्ती से सडक दुर्घटनाओं में मौत का कारण बन जाती है। दुर्घटना में जिन्दगी खो जानें वाला व्यकित किसी का भाई, किसी का पति, औऱ किसी पिता होता है। जिससे उनके परिवार पर समस्याओं का पहाड टुट पडता है। इसलिय जिन्दगी में कुछ अच्छे फैसलें लेकर जिन्दगी में आगे बढे और हमेशा ट्रैफिक नियमों की पालन करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोग की थोड़ी- सी असावधानी खुद की जान लेती है और परिवार को दुख देती है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि बाइक चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। चार पहिया वाहन चलाते दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन चलातें समय तो शराब पीना सबसे खतरनाक है। अगर आप शराब पीकर वाहन चला रहे है तो सडक दुर्घटना को बुलावा दे रहे है। इसलिए सावधान रहें शराब पीकर वाहन ना चलाएं इसके अलावा वाहन चलाते दौरान मोबाइल पर कभी बात न करें। रात डीपर का प्रयोग जरूर करें और अपनी साइड से चले। मोड वाले स्थानों पर गाडी की गति कम करें। क्योकि ट्रैफिक नियमों का पालन करके हादसों से बचा जा सकता है।
अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में 2 गिरफ्तार कर,अवैध शराब की 12 बोतल 20 पव्वे बरामद।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने 2 विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 12 बोतल 20 पव्वे बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
थाना प्रताप नगर की पुलिस टीम ने गांव भंगेड़ा वासी मुकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश को अवैध शराब की 9 बोतल, बूड़िया गेट चौकी पुलिस टीम ने पुराना सहारनपुर रोड अश्विनी उद्योग जगाधरी के पास से आरोपी जरनैल सिंह पुत्र परसा राम को अवैध शराब की 3 बोतल व 20 पव्वे सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने नवनिर्मित कैल-कलानौर हाईवे पर भारी वाहनों के लिए जागरूकता बोर्ड लगाए गए। बोर्ड पर बकायदा संदेश दिया कि सभी भारी वाहन चालक लेन नंबर 2 में ही चले। इससे जहां वे व्यवस्थित तरीके से चल पाएंगे दूसरे वाहन चालक भी अच्छे से चल पाएंगे।
ट्रैफिक एसएचओ लोकेश राणा ने बताया कि भारी वाहन चालकों को नियमित अंतराल पर जागरूक किया जा रहा है। जो वाहन चालक नहीं मान रहे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के प्रति वाहन चालकों को लगातार जागरूक कर रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगह जागरूकता अभियान चलाया गया है।जो लोग नियमों को तोड़ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एमवी एक्ट की पालना में हम सबकी सुरक्षा है।
Discussion about this post