“संत थॉमस विद्यालय जगाधरी यमुना नगर हरियाणा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन”
माननीय महोदय एवं योग्य उपायुक्त यमुनानगर की देखरेख में एक सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें सभासदों के समक्ष उनके द्वारा यह दिशा निर्देश दिया गया। कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों के संबंध में विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाई जानी चाहिए।
जिसके तहत सभी विद्यालयों में एक प्रतियोगिता आयोजित करने का आदेश दिया गया।
सर्वश्री उपायुक्त महोदय की बात का मान रखते हुए तथा उनका आभार व्यक्त करते हुए संत थॉमस विद्यालय की प्रधानाचार्या माननीया महोदया डाॅ चंदना लाल ने अपने विद्यालय में ड्रॉइंग एवं आर्ट की अध्यापिका की सहायता से चार्ट एवं पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया।
जिसमें विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय, एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया। उनकी कला की सराहना करते हुए एवं उनके भविष्य के लिए मंगल कामना करते हुए उनको शुभकामनाएँ भी दीं।
Discussion about this post