पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान के नेतृत्व में जेजेपी इनसो चैयरमेन समेत दर्जनों ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन

Updated: 22/06/2023 at 6:15 PM
IMG-20230315-WA0355
कांग्रेस के सत्ता में आते ही लागू की जाएगी पुरानी पेंशन स्कीम: पूर्व मंत्री हरियाणा चौधरी अकरम खानतरुण शर्मा । छछरौली ( जगाधरी-यमुनानगर हरियाणा ) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन स्कीम तुरंत लागू की जाएगी ताकि नौकरी के बाद पेंशन धारकों को किसी अन्य पर आश्रित ना होना पड़े। 100-100 गज के प्लाट स्कीम भी तुरंत लागू की जाएगी। इतना ही नहीं जरूरतमंद लोगों को मकान बनाकर भी दिए जाएंगे। यह बात उन्होंने लेदी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। इस दौरान जेजेपी इनसो जगाधरी के चेयरमैन संदीप लेदी ने अपने दो दर्जन के करीब साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। चौधरी अकरम खान ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जल्दी ही शुरू होने वाला है इसलिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कहा कि आप लोग पार्टी की रीढ़ हैं। घर घर जाकर आमजन को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत करवाए। कांग्रेस पार्टी ने बिना भेद भाव सभी वर्गों का विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार महंगाई लूटपाट चोरी चकारी जैसी घटनाएं आम बात हैं। लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहे हैं जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही प्राथमिकता के आधार पर सभी को नौकरी दी जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य चौधरी समीम खान, अनिल संधू,चौधरी नसीम खान,अरशद खान, सरपंच जाकिर खान ताजे वाला ,यजुवेंद्र सिंह काका, हरविंदर सिंह डिंपल, संजय मंडेवाला सलीम खान भूडकलां,मोहन वर्मा सरदार टीपी सिंह, अंकुश सैनी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
First Published on: 15/03/2023 at 2:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में हरियाणा सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India