पीकप व मोटरसाइकिल के आमने सामने में टक्कर

बरहज। देवरिया बरहज थाना अंतर्गत ग्राम पैना के पश्चिम टोला के सामने राम जानकी मार्ग पर दोपहर में एक मोटरसाइकिल व पिकप गाड़ी संख्या यूपी 65 HT 9460 की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमे मोटरसाइकिल पर सवार क्रमशः मोटरसाइकिल चला रहे विकास गोड पुत्र किशोर गोड निवासी ग्राम पनिका थाना मईल जनपद देवरिया व मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे सीताराम यादव पुत्र रितु यादव निवासी नरसिंहडाड थाना मईल जनपद देवरिया घायल हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल सीएससी बरहज भेजवाया गया जहां ,डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय देवरिया रेफर कर दिया गया, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी व चालक और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया गया है।

5 जून पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन पर्यावरण संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी -डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ल

AddThis Website Tools
TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team
Tags: पीकप