एनटीपीसी दादरी के सहयोग से “स्वस्थ भारत शिक्षित भारत” अभियान 

Updated: 15/08/2024 at 7:18 PM
"Healthy India Educated India" campaign in collaboration with NTPC Dadri

एनटीपीसी दादरी एवं सलाम नमस्ते सामुदायिक रेडियो के संयुक्त तत्वाधान में न्यूट्री इंडिया कैम्पेन के तहत “स्वस्थ भारत” शिक्षित भारत अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक रेडियो दादरी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं गाजियाबाद के सरकारी विद्यालय एवं गांवों में जागरूकता अभियान चलाएगा। वहीं शनिवार को कार्यक्रम के दौरान रेडियो की ओर से सीदीपुर एवं धूम मानिकपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिलाएं एवं स्कूली छात्रों के साथ न्यूट्री इंडिया कैंपेन के तहत स्वस्थ भारत शिक्षित भारत विषय पर चर्चा की गई।
सीएम धामी ने मातृशक्ति द्वारा लगाए गए स्टालों का शुभारंभ किया

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि स्वस्थ भारत शिक्षित भारत अभियान के तहत गांवों में स्वच्छ जल एवं प्रदूषित जल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। खास कर महिलाओं में हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस ई, डायरिया एवं एनीमिया के कारण एवं बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हम समुदाय को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। बारिश के मौसम में जलजमाव एवं मच्छर जनित रोग से बचने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड कहा कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान केंद्रित करें।

   एनटीपीसी दादरी की सीएसआर कार्यकारिणी निधि महरा ने बताया कि सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते महिला एवं बाल स्वास्थ्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश आसपास के सभी गांवों एवं कामकाजी महिलाओं को रेडियो के माध्यम से जोड़कर सही पोषण के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सही पोषण के लिए सिर्फ खान-पान जिम्मेदार नहीं है, वरन खाने के साथ टेलीविजन देखना, बच्चो को मोबाइल में उलझा कर खाना खिलाना, खड़े होकर या कुर्सी एवं दीवार में पीठ टिकाकर खान खाना भी इसके जिम्मेदार है। निम्न एवं आर्थिक रूप से कमजोर होना कुपोषण का कारण नहीं है, वरन भागदौड़ भरी जिन्दगी में अत्यधिक मात्रा में फास्ट फूड का सेवन कुपोषण का मुख्य कारण है। हम अपने खानपान में खास तौर से तीन रंगों के भोजन को शामिल कर पोषण के लिए समाज के हर वर्ग एवं व्यक्ति को जागरूक कर सकते हैं। कुपोषण से मुक्ति के लिए दिनचर्या में सुधार के साथ-साथ सही पोषण को भी व्यवहार में लाने की जरूरत है।

First Published on: 15/08/2024 at 7:18 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India