हर्ष उल्लास के साथ खेली गई होली जमकर उड़े अबीर गुलाल

Updated: 28/03/2024 at 4:04 PM
Holi played with joy and enthusiasm, Abir Gulal flew wildly

बरहज देवरिया। आज गांव से लेकर नगर तक जगह-जगह होली की धूम मची रही जहां गांव में लोगों ने ढोलक की थाप पर सुंदर-सुंदर फगुआ गया वहीं शहर में लोगों ने एक दूसरे पर आमिर गुलाल रंग डालकर होली की बधाई दी। ग्रामीण अंचलों से भी होली खेलने की खबर मिली है। ग्राम बुढनपुरा में होली गाने वालों ने सर्वप्रथम सिया निकली अयोध्या की ओर होलिया खेले रामलाल से प्रारंभ किया जो सुबह 8:00 बजे से लेकर देर शाम 7:00 बजे तक कार्यक्रम चला रहा होली कार्यक्रम का समापन सिद्ध चंडी माता मंदिर पर जाकर फाग के साथ समाप्त हुआ फाग टीम में बृजेश चंद पांडे, ओंकार नाथ तिवारी, दीपक बाबा,राम नरेश मौर्य, सेतु मौर्य, रामू बाबा, नीरज लाल ,आलोक प्रकाश गौड़, आमोद गौड़, कृष्ण कुमार मिश्रा, योगेश चंद्र पांडे, संतोष मद्धेशिया, सुयश पांडे, राकेश पांडे, युगल किशोर पांडे, अभय गौड़, चंद्रभूषण पांडे, संजय गौड़ , गौरव कुमार पांडे, मिल्खा सिंह ,अनमोल मिश्रा, मानस मिश्रा, शिवम मिश्रा ,राहुल पांडे ,गिरधर पांडे, प्रकाश चंद पांडे ,विदेशी निषाद, शिव यादव, पंचानन पांडे, अर्जुन यादव प्रबंधक, विनय मिश्रा अध्यक्ष, चंडी माता मंदिर के उपस्थित रहे।
होली खेलने के बाद नदी स्नान करते समय छात्र की डूबने से हुई मौतहुई मौत

First Published on: 28/03/2024 at 4:04 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India