भदोही। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भदोही जनपद में कई दिनों से रैली प्रस्तावित थी। जिसके लिए भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि तैयारी में जुटे रहे। और मंगलवार को सुबह से ही लोग तैयारी में जुटे रहे। धीरे धीरे भीड़ जमा हो रही थी लेकिन करीब एक बजे से मौसम का मिजाज बिगड़ा और बूंदाबादी शुरू हुई लेकिन धीरे धीरे पानी की रफ्तार बढने लगी और लोग बचने की जुगत में लगने लगे। लेकिन फिर लोग बारिश से खुद को बचा नही पाये और सारा जोश और उत्साह फीका पड़ गया।
ज्ञानपुर जीआईसी मैदान में नेताओं के लिए तो मंच बना था और छाया भी किया गया था। जबकि आम जनता के लिए कोई छाया की व्यवस्था नही थी। जिससे बारिश होने पर लोग होर्डिंग और बैनर को सिर पर रखकर भागने लगे। काफी देर तक लोगो के मन में कार्यक्रम को लेकर ऊहापोह बना रहा लेकिन मौसम की वजह से अंत में कार्यक्रम को रद्द होने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में जनता के लिए किसी छांव की व्यवस्था न होने से लोगो में नाराजगी भी दिखी।
बारिश की वजह से गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द होने की सूचना पर और मौसम खराब होने पर भाजपा के विरोधी दलों के लोग काफी खुश दिखे और तरह तरह की चर्चा करते दिखे। वही भाजपा के नेताओं ने इस रैली को सफल बताया तथा लोगो की आई भीड़ को भाजपा को समर्थन देने की बात कही। गृह मंत्री अमित शाह के जन विश्वास यात्रा की रैली की तैयारी के लिए जनपद के सभी छोटे बडे नेता कई दिनों से तैयारी में जुटे थे। और लोग अपने अपने समर्थकों के साथ जुलूस के साथ शक्ति प्रदर्शन भी करते दिखे। जिससे लोगो को यह अहसास हो कि नेताजी के साथ काफी लोग है। हालांकि मौसम की बेरूखी ने सभी नेताओं के तैयारी और जोश पर पानी फेर दिया। जिसमें सबसे अधिक फजीहत रैली में शामिल होने आई आम जनता की हुई। नेता तो अपनी गाडियों से फर्राटा भरते हुए निकल लिये।
Discussion about this post