गणेश पाण्डेय । भाईदंर
गत रविवार 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर भाईदंर (प.) नगर भवन मंडली तलाव में गणेश विसर्जन के लिए कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी नर्स सीमा सालुंखे ने अपनी ड्यूटी करते हुए करीब एक लाख रुपये का सोने का आभूषण गणेश भक्त को सुपुर्द किया जानकारी के मुताबिक एक महिला गणेश भक्त तालाब के पास विसर्जन हेतु गयी थी.
कुछ समय बाद महिला भक्त ने देखा कि हम स्वीकृति केंद्र में श्रीगणेश मूर्ति के साथ वह अपने सोने के आभूषण वही भूल गयी लेकिन वह तुरंत स्वीकृति केंद्र पहुंची उस समय स्वीकृति केंद्र में कार्यरत सीमा सालुंखे ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उस गणेश भक्त महिला का लाखों रुपए का आभूषण उसे सम्मान सहित वापस लौटा दिया इस ईमानदारी से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए मीरा भाईदंर मनपा महापौर ज्योत्सना हस्नाले ने सीमा सालुंखे और मंजुला राजेंद्र स्वामी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले, अपर आयुक्त संभाजी पानपटे, उपायुक्त (स्वास्थ्य विभाग) संजय शिंदे, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश जाधव, डॉ. अंजलि पाटिल सुरेश खंडेलवाल और अनिल विरानी आदि मनपा कर्मचारी उपस्थित थे।
Discussion about this post