बरहज । देवरिया बरहज दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के सपनो को लेकर वाराणसी रेलवे मण्डल द्वारा स्वछता पखवाड़ा चलाया जा रहा हैं। जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता को लेकर वाराणसी रेल मंडल द्वारा स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण दिवस, स्वच्छ नीर दिवस, स्वच्छ आहार दिवस सहित तमाम कार्यक्रम बनारस से लेकर देवरिया, सलेमपुर ,भटनी, छपरा, बलिया आदि स्टेशनों पर चलाई जा रही हैं, किन्तु बरहज रेलवे स्टेशन जो ब्रिटिश सरकार के शासन काल से स्थापित हैं। यह स्टेशन यात्रियों की सुविधाओं से वंचित हैं।

यात्रियों का कहना है कि स्टेशन परिसर पर घास फूस का अंबार लगा है, न पीने के लिए शुद्ध जल है,और नही महिलाओं व पुरुषों के लिए प्रसाधन, की कोई व्यवस्था नही है तथा शौचालय भी ध्वस्त हो चुका है जो की महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। अगर बात करे यात्रियो की बैठने कि स्टेशन पर बने पत्थर के बेंचो पर जहां घास फूस बेंचो की जकडे हुए हैं। ऐसे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर तो बरहज रेलवे स्टेशन स्वछता व बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर होता जा रहा है तथा अपना अस्तित्व भी खोता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *