राज्य

विशाल भंडारे का आयोजन बांसी राधे कृष्ण मंदिर कृष्णा मार्केट पर

बांसी नगर पालिका।श्री टेकधर बाबा रोड निकट चंगेरा पैलेस के पास श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा मार्केट आज भंडारे का आयोजन हुआ बांसी नगर पालिका अंतर्गत कृष्णा मार्केट में राधे कृष्ण मंदिर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बढ़-चलकर युवा कृष्ण भक्त और नगरवासी सम्मिलित हुए युवा भाजपा नेता मंगल चौरसिया पूर्व सभासद आर्य नगर के द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया सारे भक्तों के ऊपर राधे कृष्ण की कृपा बनी रहे ऐसी विनती उनके द्वारा किया गया रवि सभासद करन पटवा ओपी गुप्ता देवेंद्र श्रीवास्तव भोला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

बृजेश कुमार नगर संवाददाता

AddThis Website Tools
Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar