Human Rights Assistance Association International distributed sweaters and clothes among the suffering and helpless people
पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया की हम सभी का यह कर्तव्य होता है कि गरीब और समाज में दबे हुए लोगों को शिक्षित करें एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति जगरूप रहे जिसको देखते हुए उन्होंने अपने खर्चे से रेलवे स्टेशन सहित भक्तों पर घूम रहे लोगों में स्वेटर और साल का वितरण किया गया। जिसमें मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने पीड़ित व असहाय लोगों के सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर अगल-बगल झुग्गी झोपड़ियां डालकर रहने वाले लोगों को इकट्ठा करके उन्हें स्वेटर और कपड़े वितरण करने का कार्य किया उक्त अवसर पर मुन्नी देवी रीता देवी खुशबू देवी तेतरी देवी सीता देवी गुड्डी देवी सुनीता देवी ज्योति देवी मंटू लक्ष्मी पूनम ललिता दिलशाद सुनीता इत्यादि तमाम अन्य लोगों को वितरण किया गया जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी और देवरिया के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम शर्मा जिले के मंत्री महिला प्रकोष्ठ सोनी देवी जिले के कोषाध्यक्ष रंजना देवी जिले के प्रभारी मोहन यादव दिव्यांग प्रकोष्ठ जिले के प्रभारी रामाशंकर यादव फुलेना शर्मा गिरिजन विश्वकर्मा विधानसभा अध्यक्ष मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रेखा देवी इत्यादि सभी पदाधिकारी ने ठंड से कोई डरे नहीं ठंड से कोई मरे नहीं का अभियान चलाया और यह भी कहा की पूरी ठंडी तक अभियान चलाया जायेगा|