राज्य

मैं योगी जी के शरण में जाऊंगी !

बरहज । देवरिया मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बताया कि उक्त वीडियो में जय देवी तिवारी निवासी ग्राम कपरवार नौका टोला थाना बरहज द्वारा लगाए गए आरोप तथ्य हीन राधार एवं भ्रामक है जिस पर जय देवी तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय के बातों का खंडन करते हुए कहां की 11 जुलाई एवं 25 जुलाई को नायब तहसीलदार एवं उप जिला अधिकारी देवरिया को पूरे साक्ष्य एवं साबुत के साथ मैंने कागजात प्रस्तुत किया था जिसमें 165,ही नही इसके अलावा 349 ,385, 388 ,और अन्य जमीनों के भी अभिलेख दिए हैं कुछ जमीने मेरी ऐसी भी है जो आज भी खाली पड़ी हुई हैं लेकिन एक भी जमीन की नापी नहीं की गई और नहीं तो मुख्य विकास अधिकारी ने यह कहा कि तुम मुझे भी आरोप लगा सकती हो कि हम से रुपए की मांग कर रहे हैं यह बात तब कहा कि जब लेखपाल से अपने भूमि की पैमाइश करने की बात कही थी.

जय देवी ने कहां की हल्का लेखपाल मानवेंद्र सिंह ने ₹100000 रुपए की मांग की थी जो मैं देने में असमर्थ थी तहसील अधिकारी से लेकर उच्च अधिकारी एवं लेखपाल तक जानबूझकर मेरी जमीन नापना नहीं चाहते हैं और इस समस्या का हल निकालना नहीं चाहते हैं जानबूझकर अधिकारीगण मेरी जमीनों पर जगह-जगह कब्जा करवा रहे हैं। शिकायत करने पर मुझे दीवानी में बाद दाखिल करने की बात कर रहे हैं। मैं इतनी सक्षम नहीं हूं कि दीवानी में बाद दाखिल कर सकूं। जब तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय से काम होना है तो मैं दीवानी क्यों जाऊं आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारे लोग मेरे खिलाफ राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत और विरोधियों की सांठगांठ से हो रहा है मैं उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शरण में अब जाऊंगी निर्णय मुख्यमंत्री जी ही करेंगे और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra
Tags: योगी