और करें अपराध कोउ फल पावे कोई और

Updated: 01/08/2023 at 7:10 PM
IMG_20230731_183515

बरहज देवरिया/बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरवार के समीप बीते दिन डीजे के करंट की चपेट में आने से दो कावड़ियों की मौत हो गई जिसमें पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने कांवरियों के प्रति अपनी हमदर्दी जताते हुए हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक बरहज कपिल देव चौधरी, एवं चौकी प्रभारी सुशील सिंह हुए सस्पेंड,

आपको बताते चलें सोमवार की भोर में स्थित सरजू नदी से जल भरने के लिए आ रहे कांवरिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने के कारण कांवरियों की मौत हो गई थी इस घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बरहज थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी एवं चौकी प्रभारी सुशील सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया जबकि कावर यात्रा मदनपुर से होकर चली थी इसको मदनपुर थाने को देखना चाहिए था मदनपुर से ही कंवर यात्रा चली थी अगर मदनपुर पुलिस सतर्क रहती तो शायद इस तरह की दुर्घटना नहीं घटती लेकिन यह घटना बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार में घटी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक देवरिया ने थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया मदनपुर कस्बा के खटीक टोला निवासी शैलेंद्र राजभर का बेटा दीपक राज उम्र 18 साल सुरेश गुप्ता का बेटा अमन गुप्ता उम्र 19 साल की मौत हो गई थी। यदि जो लोग कांवरिया के इस जुलूस में शामिल थे वह लोग भी सतर्कता बरते होते तो इस तरह की दुखद घटना नहीं हुई होती अगर पुलिस की बात ही की जाए तो मदनपुर पुलिस की सतर्कता की आवश्यकता थी ना कि बरहज पुलिस की ऐसे में देखा जा रहा है कि जिस तरह से गोस्वामी तुलसीदास ने अपना रामचरितमानस में लिखा है कर्म करते कोई और है फल पावत कोई और यही दशा बरहज पुलिस के साथ हुई है।

First Published on: 01/08/2023 at 7:10 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India