भदोही जिले में कई बार अवैध पटाखे और विस्फोटक को लेकर कई बार विस्फोट की घटनाएं हो चुकी है लेकिन फिर भी पता नही कैसे स्थानीय पुलिस को अवैध पटाखा बनाने वालो का पता नही चलता है। जब कही कोई घटना होती है तब पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो जाते है। जिले के भदोही, गोपीगंज, सुरियावां और ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कई बार विस्फोट की घटनाएं हो चुकी है। हालांकि कभी कभी पुलिस को ऐसे मामलों में सफलता भी मिलती है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध काम करने वाले अपने कारनामों से बाज नही आते है।
एक ऐसा ही मामला भदोही जिले के सुरियावां में सोमवार की रात में देखने को मिला जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक शख्स को अवैध विस्फोटक संग गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सुरियावां में पुलिस ने सोमवार की रात्रि में मुखबिर की सूचना के आधार पर घर में अवैध तरीके से विस्फोटक बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक अभियुक्त गुलाम गौस पुत्र मोहब्बत अली, वार्ड नंबर 4 कस्बा सुरियावां को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक कार्टून में, पांच बोरी में, एक कदम झाल व एक अदद झोले में भरा हुआ विस्फोटक व बनाने का सामान बरामद हुआ। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में सुरियावां थाना में मुकदमा अपराध संख्या- 187/2021 धारा-5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Discussion about this post