राज्य

खबर का असर …. इंचार्ज पद से हटाया गया शिक्षक!

बांसी/सिद्धार्थनगर

बांसी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आमा माफी में इंचार्ज पद पर तैनात प्रधानाध्यापक को समाचार पत्रों में प्रकाशित विद्यालय के समाचार को संज्ञान में लेकर विभाग द्वारा पद से हटा दिया गया। विभाग द्वारा की गयीं उपरोक्त अल्प कार्यवाही से क्षुब्ध इंचार्ज प्रधानाध्यापक रहे पुष्कर नाथ त्रिपाठी पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। आमा माफी प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे निर्माण कार्य में सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा मानक की अनदेखी कर कार्य कराया जा रहा था। नाम गुप्त रखने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों द्वारा इस बावत सूचना पत्रकारों को मिली।

सूचना की पुष्टि करने विद्यालय पर पहुंचे ग्राम्यवार्ता के पत्रकार अजीत मौर्या व उनके एक पत्रकार साथी द्वारा काम करवा रहे इंचार्ज प्रधानाध्यापक से कार्य से सम्बन्धित निर्धारित मानक व मौके पर मिली खामियों के बावत पूछताछ करना इतना नागवार लगा कि वह उल्टे पत्रकारों पर ही बिफर कर उल्टा सीधा बोलने लगे। उन्हें क्रोधित देख पत्रकारों ने समाचार के लिए मौके का फोटो लिया और लौट आयें। 09 नवम्बर को अखबारों में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए विभागीय कार्यवाई के तहत इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद से हटा दिया गया, ऐसा खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसी अखिलेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयीं। वहीं जानकारी मिली है कि विभागीय कार्यवाही से बौखलाए इंचार्ज प्रधानाध्यापक रहे पुष्कर नाथ त्रिपाठी स्वयं की खामियों को छिपाने तथा पत्रकारों की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से पत्रकारों पर ही अनर्गल व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं जो सरासर गलत है।

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay