तीसरे दिन के मैच में नेपाल ने 4- 0 से गोरखपुर को हराया

Updated: 12/01/2024 at 8:26 PM
In the third day's match, Nepal defeated Gorakhpur 4-0

भागलपुर देवरिया। मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर ब्लाक के मेला मैदान के प्रांगण में राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है।मुख्य अतिथि अभिषेक मोरार उर्फ आईजक विशिष्ट अतिथि ज्ञानप्रकाश यादव जो कमेटी में 7100 रुपये दे कर खिलाडियों उत्साह वर्धन किया।राज्य स्तरीय सदभावना फुटबाल मैच प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाईनल मैच वृहस्पतिवार को गोरखपुर व नेपाल के बीच हुआ। जिसमे नेपाल ने गोरखपुर को 4 – 0 से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने पहले हाफ टाईम में गोलकर नेपाल के फुटबॉल खिलाडियों नें बढ़त बनाया ।नेपाल की टीम ने दूसरे हाफ टाईम में तीन और गोल कर दिए। रोमांच राज्य स्तरीय सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम के क्रम में इशारु ग्राम प्रधान सुनिल पांडेय, प्रधान संजय यादव, प्रधान सदानंद, सुबास प्रसाद, वृजभूषण यादव, आदि प्रमुख लोगों व कमेटी के अध्यक्ष वृजभूषण यादव उपाध्यक्ष जगत जयसवाल पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि कोषाध्यक्ष सुनिल चौरसिया, संरक्षक उदय प्रताप सिंह, सहसंरक्षक बुलेट खांन सहयोगी नित्यानंद मिश्रा छागुर साहनी, अशोक जयसवाल, सुजीत जायसवाल, प्रदीप साहनी, भगवान चौरसिया, कमलेश चौरसिया आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

First Published on: 12/01/2024 at 8:26 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India