लक्ष्मी कांत दुबे की रिपोर्ट
सलेमपुर/देवरिया-नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्यासीयो ने अभी से दम खम दिखाना चालू कर दिया है आज सलेमपुर नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यासी अश्वनी पाण्डेय जो को भाजपा से उम्मीदवारी का दावा कर रहे है ने एक मोटर साइकिल जुलूस निकाला जिसमे सैकड़ों के संख्या में मोटर साइकिल लेकर नवजवान अश्विनी पाण्डेय के साथ सलेमपुर के सभी गलियों और मेन रोड पर निकले यह जुलूस सलेमपुर सोहनाग मोड़ से मझौली मोड़ बंजरिया सुगई जमुआ से रेलवे स्टेशन सलेमपुर तक गई इस दौरान नवजवानों ने अश्विनी पाण्डेय के समर्थन में नारे लगाए । इस नगर निकाय चुनाव में सलेमपुर नगर का आरक्षण सामान्य है और सलेमपुर नगर में महीनो से कई सारे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार विभिन्न माध्यमों से हो रहा है कोई ई रिक्शा से स्पीकर लगा कर कर रहा है तो कोई पिक अप पर डी जे बजा के कर रहा है ।