![इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने की लोगों से की मुलाकात मांगा गठबंधन के लिए वोट 1 India alliance candidate Akhilesh Pratap Singh met people and asked for votes for alliance](https://thefaceofindia.in/wp-content/uploads/jet-form-builder/7c8fd7f63eeee957c3bb7f59ddb0976d/2024/03/IMG-20240317-WA0413.jpg)
देवरिया। देवरिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत दानोपुर ग्राम स्थित श्रीराधे मैरेज हाल में देवरिया में लोकसभा सीट से बने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह (पूर्व विधायक) रुद्रपुर ने ग्रामसभा समेत दूर दराज देवरिया लोकसभा क्षेत्र के आये लोगो से एक औपचारिक मुलाकात किया।आपको अवगत करा दें, कि अखिलेश सिंह विकास के कीर्तिमान स्थापित करने वाले नेताओं के नामो में चर्चित है तथा साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है।
पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ
देवरिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ही निरंतर लोगो के बीच पहुँच कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट मांग रहे है साफ सुथरे छवि के कारण लोग जुड़ते जा रहे हैं तथा करवा बनता जा रहा है। इसी दौरान शनिवार के दिन लोकसभा क्षेत्र देवरिया के दानोपुर ग्रामसभा में लोकसभा क्षेत्र की जनता से अखिलेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की और लोगो का हाल जाना वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में लोगो से जाना व बताया । साथ ही आस पास के मौजूद लोगों से उनका हाल व समस्याओं के साथ आवश्यक मुद्दों के बारे में भी चर्चा किय गया।और उन्होने उसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान ग्राम सभा के सम्मानित लोगो के साथ हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।